
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में जिले में पेयजल व्यवस्था एवं स्वच्छता हेतु जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विकासखंड मरवाही के ग्राम सिवनी गनवारपारा मे पेयजल की समस्या को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त ग्राम को जल जीवन मिशन योजना के तहत चयनित कर सोलर डयूल पंप की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
इस योजना के तहत स्टेजिंग के स्ट्रक्चर के साथ जल का उद्वहन कर वाटर टैंक में जल संग्रहण किया जाता है और घरों में पाइप लाइन के माध्यम से जल प्रदाय करने हेतु सोलर डयूल पंप का स्थापना किया गया है। सोलर डयूल पंप की स्थापना के पश्चात ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल एवं दैनिक कार्य हेतु 24 घंटे पानी उपलब्ध हो पा रहा है। सोलर डयूल पंप की स्थापना से ग्रामीणों में काफी हर्ष है व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो रहा है।
संवाददाता :- सुमित जालान







