
नमस्ते कोरबा :: कोरोना काल मे विश्वविद्यालयीन परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होना है इस हेतु समाजसेवा के मिशाल बन चुकी जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को बाज़ारमूल्य से न्यूनतम मूल्य पर उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है , इस हेतु संस्था ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। हेल्पलाइन नम्बर निम्नानुसार है :
9770491286 : मसूद अहसन
9691051647 : दविंदर सिंह गांधी
8319284690 : गीतेश चंद्रा
9131499395 : अज़हर खान
जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि आप सभी इस समय घबराए नही , उत्तरपुस्तिका की आवश्यकता होने पर हमसे संपर्क करें हम आपको उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएंगे और साथ ही साथ जंगली फैमिली ने छात्र छात्राओं से अपील भी की है समय समय पर आप सभी विश्वविद्यालयीन वेबसाइट का अवलोकन भी करें ।