

एक ही मंच पर स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका – सांसद श्रीमती ज्योत्सना मंहत ने पाली महोत्सव के शुभारंभ मौके पर वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी। लोकसभा सांसद श्रीमती महंत ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव के मंच पर स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। उन्होने उपस्थित लोगो को पाली महोत्सव की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्रीमती महंत ने पाली के ऐतिहासिक मंदिर में विराजमान भगवान शिव की भी स्तुति की और क्षेत्र तथा राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। श्रीमती महंत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगो से मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील वीडियो काॅंफ्रेसिंग के माध्यम से की। कार्यक्रम को कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा ने भी संबोधित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा – पाली महोत्सव के पहले दिन आज सुरमयी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा। भिलाई के रजी मोहम्मद ने पियानो पर अरपा पैरी के धार गीत बजाकर छत्तीसगढ़ी राजगीत पर लोगो को झुमने पर मजबूर किया। तो वहीं भिलाई के ही मनीषा चौधरी के मैलोडी दल ने भजनों और सुगम संगीत से दर्शकों के कानों में रस घोल दिया। मैलोडी दल द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रस्तृति ने भी खूब तालियां बटोरी। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के दल ने शिव आराधना लघु नृत्य नाटिका से माहौल भक्तिमय बना दिया। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की आराधना की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा से हर-हर महादेव का स्वर गुंजायमान हो रहा था। दिवाकर बहनों गरीमा और स्वर्णा ने छत्तीसगढ़ी गीतों से ऐसे सुरलहरी चलाई कि दर्शक देर रात तक महोत्सव स्थल पर रहे।