नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ का कोरबा नगर निगम जहां हर साल सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की नौबत आती है, परंतु सफाई की स्थिति ठेकेदारों की लापरवाही और निगम कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से सुधर नहीं पाती है,हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। जो नगर निगम की लापरवाही को व्यक्त करती हुई दिखाई देंगे। यह सारी की सारी तस्वीरें गंदगी से जुड़ी हुई हैं। एक तरफ क्लीन सिटी बनाने के नाम पर ना जाने कितने लाखों बहा दिए गए । वहीं दूसरी तरफ बुनियादी इंतजाम करने में नगर निगम अमला कोताही बरतते हुए नजर आ रहे हैं।
सड़क पर कचरा गिराते दौड़ रही सफाई ठेकेदारों की गाड़ी :- आज सफाई ठेकेदारों की एक लापरवाही कैमरे में कैद की गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफाई ठेकेदार की गाड़ी कचरे को लोडकर ,नियम कायदे कानून को दरकिनार कर मलबे को सड़क में गिराते हुए फर्राटे भर रही है।बिना त्रिपाल ढके कचरे का परिवहन करने से कचरा सड़क पर गिर रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर आप जिस तस्वीर को देख रहे हैं। जिसमे ट्रैक्टर के ट्राली पर कचरा भरा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके ऊपर त्रिपाल नहीं ढका हुआ है ,
मोहल्ले में बना मिनी गौठान :- तथाकथित गौठानो और नसबंदी कार्यक्रम का भी निकला दम:एक तरफ जहां बड़े-बड़े वादे एवं जन सरोकार की बात की जाती है। निगम की काम की बात की जाती है। वहीं दूसरी तरफ ठीक इसके उलट वर्तमान में यह नजारे प्राप्त होते हैं। दरअसल उसी गंदगी क्षेत्र में सुबह के समय में दर्जनों की तादाद में मवेशी घूमते फिरते दिखाई देंगे। जो डंप की गई प्लास्टिक के टुकड़ों को खाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं। जिसके कारण मवेशियों की आकस्मिक मृत्यु भी वहीं आसपास इलाकों में भी हो जाती है। साथ ही अन्य रूप में एक योजना जिसे नसबंदी का नाम दिया गया था। जिसका साक्षात उदाहरण वही गंदगी के आस पास मौजूद कुत्ते की भी तादाद से भी लगाया जा सकता है। जो साफ तौर पर निगम अमले की नसबंदी मुहिम को भी वर्तमान में परिलक्षित करता है।
पूरी खबर देखिए विस्तार से हमारे यूट्यूब चैनल पर