Friday, October 24, 2025

*कोसाबाड़ी से बुधवारी तक यातायात सुगम बनाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण*

Must Read

नमस्ते कोरबा :: एक ओर सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े करने से आवागमन प्रभावित होता है, तो दूसरी ओर मार्ग किनारे के दुकानों का सामान सड़क पर रख दिए जाने से भी यातायात व्यवस्था बिगड़ने लगती है। इस समस्या पर केंद्रित करते हुए यातायात पुलिस की टीम ने मुख्य मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान जिन दुकानों के सामान सड़क पर रखे मिले, उनके संचालकों को समझाइश दी गई। सामान अंदर करवाए गए औ आगे से ऐसा कर आवागमन प्रभावित करने का कारण बनने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

यातायात पुलिस और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में कोसाबाड़ी से घंटाघर के बीच सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने दुकानदारों का सामान न सिर्फ अंदर कराया, बल्कि उन्हें चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, नगर निगम से संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर और उनके मातहत कर्मचारियों द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को समझाइश देते हुए हटाया गया और भविष्य में ऐसा ना करने की समझाइश दी गई यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि आज की कार्यवाही में अतिक्रमण करने वालों को समझाइश देते हुए हटाया गया है,अगर यह फिर से नहीं माने उनके सामानों की व्यक्ति बनाते हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी. शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात विभाग और नगर निगम की कार्रवाई सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी, गौरतलब है कि नमस्ते कोरबा समाचार के द्वारा कोसाबाड़ी से बुधवारी तक जारी यातायात समस्या को प्रमुखता से दिखाया था,

नमस्ते कोरबा समाचार के लिए निखिल शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -