Thursday, July 31, 2025

*कोरोना महामारी में जान गवाने वाले साथियों के परिजनों के सहयोग के लिए आगे आया बाल्को इंटक*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: इंटक के महामंत्री जयप्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के आक्रमण से पुरा विश्व दहला हुआ है,इसके संक्रमण के चलते हम सभी ने अपने कई साथीयों को खो दिया। इन साथीयों के जाने के उपरांत उनके परिजनों का आगे का जीवन कैसा होगा?उनका भरण पोषण कैसे होगा? इन सवालों के जहन में आते ही हम सबके आंखों में पानी सा आ जाता है। निश्चय ही यह विषय बहुत मार्मिक व दुःखद है। इन सवालों के जवाब ढूंढते ढूंढते बालको इंटक संगठन लगातार प्रयासरत था,इसी दिशा में पिछले कुछ समय पहले वेदांता कोविड एनहेंसड पॉलिसी का लाभ बालको के श्रमिक साथीयों को दिलाने बालको इंटक संगठन लगातार प्रयासरत था।
इन प्रयासों के परिणामस्वरूप अब बालको के श्रमिक साथीयों को कोविड एनहेंसड पॉलिसी के तहत कवर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी कड़ी में हमारे बीच के युवा साथी स्व.नीलकमल सोनकर जी के परिजनों को कोविड एनहेंसड पॉलिसी का लाभ दिलाने हेतु इंटक संगठन लगातार प्रयासरत है,संघ के महामंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में इंटक टीम द्वारा बाल्को प्रबंधन से चर्चा कर कोविड एनहेंसड पॉलिसी का लाभ दिलवाते हुए लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराने कि जानकारी दिवंगत साथी के परिवार से मिलकर पॉलिसी कि पूर्ण जानकारी दी गई।
आगामी माह से प्रति माह पॉलिसी के अनुरूप राशि नॉमिनी के खाते में प्रति माह प्रबंधन द्वारा दी जाएगी। इस पॉलिसी का लाभ मिलने से उनके परिवार व बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस प्रकार इंटक संगठन सदा मजदूरों के हित,हितों की रक्षा उनके अधिकारों को दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -