Monday, July 21, 2025

*कोरोना एडवाइजरी का पालन नहीं करने व बिना मास्क के घूम रहे लोगों के विरुद्ध जीपीएम पुलिस की कार्यवाही*…

Must Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुकानदारों, ग्राहकों व आमजन के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। उसके बावजूद जीपीएम जिले में अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे है। वही दुकानदार भी मास्क से परहेज कर रहे है,

इसे देखते हुए जीपीएम पुलिस ने अब कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों से बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. जिससे बाजार में दुकानदारों एवं नियमों को ताक में रखकर घूमने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जीपीएम पुलिस ने दो दिवस में कुल 147 लोगो पर कार्यवाही करते हुए 73,500 रुपये का जुर्माना वसूला है ।

वहीं जिले के कप्तान सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि यदि हम इसी तरह लापरवाही करेंगे तो कोरोना की अगली लहर को आने से नही रोक पाएंगे। यह हम सबकी जवाबदारी है कि कोरोना के गाइड लाइन का पालन करें । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें । पिछले समय से यदि हम सबक नही लेंगे तो निश्चित ही भयावह स्थिति का सामना अपने गलतियों की वजह से करेंगे । पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने आमजनों एवं दुकानदारों से अपील किये है कि बिना मास्क पहने दुकानदारी व हाट-बाजार न करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।

संवाददाता :- सुमित जालान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

हसदेव रिवर फ्रंट व लो-लाइन ब्रिज निर्माण की मांग तेज, सभापति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

हसदेव रिवर फ्रंट व लो-लाइन ब्रिज निर्माण की मांग तेज, सभापति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन… नमस्ते कोरबा : नगर...

More Articles Like This

- Advertisement -