Wednesday, October 15, 2025

कोरबा में बर्ड फ्लू की आशंका प्रशासन में हड़कंप

Must Read
नमस्ते कोरबा : एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में 36 कबूतरों की मौत का मामला सामने आया है इस पर प्रशासन में एकबारगी हड़कंप मच गया पशु चिकित्सा विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है हालांकि जांच में बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्षण नजर नहीं आये है
मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में बबलू मरवाह अपने घर पर ही काफी तादाद में कबूतर पाला हुआ है इसी दरमियान हाल ही में एक के बाद एक 30 कबूतर मरते चले गए इससे बबलू भी दहशत में आ गया बबलू ने इस मामले की सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी क्योंकि पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक से शासन प्रशासन एवं आम लोग का खौफ जदा है और होना स्वाभाविक भी है बबलू की सूचना पर तत्काल पशु चिकित्सको की टीम डॉ सोहम गुर्जर अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जिसमें बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्षण नहीं मिले डॉक्टर गुर्जर ने बताया कि बर्ड फ्लू के लक्षणों में पक्षियों के आंख और नाक में पानी आना और मलद्वार में सूजन होना एवं पक्षियों के पंखों के झड़ना इसके प्रमुख लक्षण है यहां जांच में इस तरह की कोई लक्षण सामने नहीं दिखे डॉक्टर गुर्जर का मानना है कि विटामिन सी की कमी के कारण ही कबूतरों की मौत हुई है
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -