Thursday, October 17, 2024

कोरबा में नौकरी लगाने के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा,सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार ठगे गए

Must Read

नमस्ते कोरबा :- देश में बढ़ती बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों आंख मूंद कर लोगों पर विश्वास कर लेते हैं,ऐसा ही कुछ वाक्य कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर चौकी में हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक अपनी व्यथा लेकर चौकी के सामने डटे हुए हैं,युवकों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मुड़ापार क्षेत्र में निवासरत प्रमोद नामक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे फर्जीवाड़ा किया है,

मानिकपुर चौकी के सामने पीड़ित युवकों की भीड़

पीड़ित युवकों ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड प्रमोद है जिसने एम.एस. के.कोल कंपनी पर सैंपलर एवं सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने के एवज पर प्रत्येक युवकों से 15 से 20 हजार वसूले हैं, ठगी करने वाले युवक इतना शातिर है उसने कंपनी के नाम से जॉइनिंग लेटर एवं आईडी बनाकर पीड़ित युवकों को दिया है,युवकों ने बताया कि करीब 5 माह से वह हमें वेतन के नाम से घुमा रहा था जिस पर हमें शक हुआ और हमने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पर की है,

आरोपी युवक द्वारा जारी किया गया फर्जी आईकार्ड

मानिकपुर पुलिस ने दिनेश दास और सतीश श्रीवास् की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसईसीएल में नौकरी लगवाने के बहाने उसने इन लोगों से रुपए लिए और फर्जी परिचय पत्र थमा दिए। पुलिस ने आरोपी के कार्यालय को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा आरोपी युवक से जप्त किया गया सामान

काफी समय से एमएसके के नाम से रोजगार एजेंसी चलाने वाले प्रमोद रावत ने सैकड़ों की संख्या में लोगों को झांसे में लेने के साथ रुपए लिए और वर्दी के अलावा हेलमेट व अन्य सामान उपलब्ध कराएं।

फर्जीवाड़ा सामने आने पर मानिकपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के गिरफ्तार होने की खबर लगने पर पुलिस चौकी में पीड़ितों का मजमा लग गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूरे कारनामे को युवक द्वारा बड़े चालाकी से अंदाज में तरीके से अंजाम दिया गया।इस मामले को लेकर कहां जा रहा है कि अब तक लगभग ढाई सौ लोगों के बारे में सूचनाएं मिली है जिनके साथ प्रमोद रावत ने धोखाधड़ी की है।

संबंधित दस्तावेज जप्त किए गए हैं।प्रमोद के द्वारा उपयोग किए जाने वाले लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल की पड़ताल साइबर सेल से कराई जाएगी। उसके बैंक खातों और संपत्ति को भी सीज कराने की कार्रवाई करेंगे

फर्जीवाड़ा के शिकार युवकों को समझाइश देते पुलिस के उच्च अधिकारी

आरोपी युवक के पास मीडिया का भी आई कार्ड मिला है, जिस पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि वह इस मामले में भी जांच करेंगे कि आरोपी युवक ने मीडिया के नाम से भी फर्जीवाड़ा तो नहीं किया है,

पूरी खबर देखिए विस्तार से हमारे युटुब चैनल पर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

गजराज ने लगाया देर रात सड़क पर जाम,वन विभाग की गाड़ियों के सायरन से गूंज उठा जंगल,देखें वीडयो

गजराज ने लगाया देर रात सड़क पर जाम,वन विभाग की गाड़ियों के सायरन से गूंज उठा जंगल,देखें वीडयो नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -