नमस्ते कोरबा :: कटघोरा पुलिस ने आज दो सटोरियों को अलग -अलग प्रकरण में सटटा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है । जिसमे पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन 15000 रूपये, 04नग सट्टा पटटी एवं नगदी 1400 रूपये जप्त किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब, सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के
मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी।कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर. धनंजय, आर. दीपक, चन्द्रशेखर, सरोज पटेल द्वारा दिनांक 15.07.2021 को पेट्रोलिंग दौरान छुरी बस्ती तुलसी चौक के पास शाम 04:30 लगभग मुरली दास पिता शिमोरन दास उम्र 21वर्ष साकिन तुलसी चौक छुरी थाना कटघोरा जिलाकोरबा (छ.ग.) का सार्वजनिक स्थान पर लोगों से रूपये पैसे लेकर दो लाईन दार कापी के पन्ने में सट्टा पटटी 8.000 रूपये का सट्टा पटटी लिखकर सट्टा नामक जुआ खेलाते हुऐ पकडा गया है। तथा दिनांक 15.07.2021 के शाम 5:15 बजे लगभग सागर तलाब छुरी के पास महेन्द्र प्रसाद केवर्थ स्व० श्रीराम प्रसाद केवर्थ उम्र 28 वर्ष सा0 बिझवार मोहल्ला छुरी वार्ड क 05
का लोगो से रूपये पैसे लेकर मोबाईल फोन से एंव 7000 रू. का सटटा पटटी लिखकर हार जीत का सटटा नामक जुआ खेलाते हुए पकडा गया है आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन 02 नग सटटा पटटा की जप्ती कार्यवाही की गई है दो अलग-अलग स्थानो से सटोरियों से कुल 15000 रूपये का सटटा पटटी लिखा हुआ एक मोबाइल फोन की जप्ती कार्यवाही की गई। तथा।आरोपीगणों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है । अवैध जुआ, शराब, सट्टा के विरूद्ध आगे भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
नाम आरोपी -01. मुरली दास पिता शिमोरन दास उम्र 21वर्ष साकिन तुलसी चौक छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.)।
- महेन्द्र प्रसाद केवर्थ स्व० श्रीराम प्रसाद केवर्थ उम्र 28 वर्ष सा० बिझवार मोहल्ला छुरी वार्ड क 05 का रहने वाला है।