नमस्ते कोरबा ::जिले के टीकाकरण केंद्रों में लगातार लिंक फेल होने के कारण पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा है साथ ही उचित मार्गदर्शन के लिए कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है जिसमें बुजुर्गों को जानकारी के अभाव में भटकना पड़ रहा है केंद्र शासन ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए 1 मार्च से टीकाकरण चालू किया है जिसके पंजीयन शुरू होते ही अधिक उम्र के लोगों की भीड़ केंद्रों में उमड़ पड़ी है जिनका पंजीयन केंद्रों में ही ऑनलाइन किया जा रहा है बार बार लिंक फेल होने से केंद्रों में पदस्थ कर्मचारी परेशान है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे बड़े बुजुर्गों को भी लिंक फेल होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई ऐसे भी हैं जो सुबह से अपने कतार पर खड़े हुए थे जिन्हें निराशा ही हाथ लग रही है टीकाकरण केंद्रों में टोकन की व्यवस्था की गई है लेकिन सही जानकारी देने वाला कोई कर्मचारी नहीं है कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य है यह नियम टीकाकरण केंद्रों में ही पालन होते नजर नहीं आ रहे हैं बड़े बुजुर्ग सब एक दूसरे के साथ के खड़े हुए हैं कहीं पर भी लोग निर्धारित दूरी का पालन करते नजर नहीं है