नमस्ते कोरबा :- जांजगीर में बालक के बोरवेल में गिरकर फसने और लगातार 105 घंटे तक चले मैराथन रेस्क्यू ऑपरेशन को गंभीरता से लेते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था तथा आम जनता से अपील की गई थी कि जिले में कहीं पर भी खुला बोरवेल या ऐसे कुएं जिसमें बाड़ नहीं लगा हो उसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दें, ऐसी ही एक सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड क्रमांक 67 गजरा बस्ती बाकी मोगरा क्षेत्र से मिली जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के द्वारा *पुलिस तुंहर द्वार* टीम के साथ एक मैकेनिक को भेजकर बोरवेल को बंद कराया गया, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले वासियों से अपील किया गया है कि जहां कहीं पर भी बोरवेल या कुआं खतरनाक अवस्था में खुले हुए हैं उन्हें स्वयं बंद करवा दें या पुलिस को सूचना दें ताकि उन्हें बंद कराकर पिहरीद जैसे घटना की पुनरावृत्ति से रोका जा सके ।
*सोशल मीडिया के माध्यम से खुले बोरवेल की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम भेजकर बंद कराया पुलिस अधीक्षक ने*
More Articles Like This
- Advertisement -







