
नमस्ते कोरबा :- संवेदना परिवार कोरबा के द्वारा ग्राम मदनपुर से आगे लबेद पंचायत के अतर्गत आने वाले गांव कुरुमोहा ग्राम मे जाकर गांव वासियों को साड़ी कपड़े और मिठाई, बिस्किट मिक्चर एवं अन्य दैनिक उपयोग के समान वितरण किये, अपने दैनिक उपयोग की चीजों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे

कार्यक्रम को सफल बनाने मे संवेदना परिवार से नीलम जी एवं शोभा जी, संजीव खाखा, सुनील वर्मा सर एवं विनिशा क्लाक और सुप्रिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ