नमस्ते कोरबा :- एक और जहां नगर निगम आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी और सफाई ठेकेदार लापरवाही में कोई कमी नहीं कर रहे, ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 28 डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस टू का है जहां पर दुर्गा पूजा पंडाल के परिसर को सफाई ठेकेदार ने कचरा डंपिंग यार्ड बना लिया है कॉलोनी से निकले हुए कचरे को यहां पर डंप कर रहा है, वार्ड पार्षद ने बताया कि उनके द्वारा ठेकेदार के मुंशी को दुर्गा पूजा पंडाल परिसर से कचरा हटाने को कहा गया तो उसने कहा जहां शिकायत करनी हो कर लो मैं यहां से सफाई नहीं करवा सकता,
कॉलोनी के लोगों ने भी बताया कि सुबह कॉलोनी से निकला हुआ कचरा यहां लाकर फेंक दिया जाता है पूछने पर सफाई कर्मी कहते हैं कि ठेकेदार का आदेश है कई दिनों तक कचरा पड़े रहने से बदबू होती है और आगे बरसात में इस तरीके से यहां कचरा रहना कॉलोनी में बीमारियों को न्योता देने का काम करेगा,

कॉलोनी में निवासरत लोगों ने बताया कि यहां हर साल बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों का आयोजन किया जाता है, और शाम को बच्चे इस मैदान में खेलते भी हैं कॉलोनी के बीचो बीच स्थित होने से इस मैदान की महत्ता और बढ़ जाती है, परंतु सफाई ठेकेदार द्वारा मैदान पर कचरा फेंक कर हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम आयुक्त से ठेकेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की गुजारिश की है







