
नमस्ते कोरबा :- शहर के बुधवारी बाजार में लगे मेला में बीते शनिवार रात रेंजर झूला घटना के बाद नगर निगम ने मेला संचालन की अनुमति निरस्त कर दी है। इस बीच जिले के अधिवक्ता मोहन सोनी व रवि शर्मा ने पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर के प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में मेला संचालक व अनुमति देने वाले निगम अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि बीते शनिवार रात रेंजर झूला तकनीकी खराबी के चलते तेज गति से ऊपर की ओर जाकर सीधे 30 फीट की ऊंचाई पर अटक गया था, जिसके केबिन में करीब 20 लोग बैठे थे, जो मदद के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिए थे। हालांकि मेला स्टॉफ ने रस्सी बांधकर झूला को नीचे उतारा था। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थी झूला अटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त में तत्काल मेला संचालन की अनुमति को निरस्त कर दिया था,







