Tuesday, December 30, 2025

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हो रहा है विरोध अपराधिक छवि के युवक को मिला उपाध्यक्ष का पद

Must Read

नमस्ते कोरबा :: भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा जिला कार्यकारिणी के बाद विवाद प्रारंभ हो गया है.कार्यकारिणी में पूरी तरह एक ही धड़ा नजर आ रहा है. संगठन में संघर्षरत योग्य कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर परिक्रमा लगाने वाले चाटुकारिता करने वालों को प्राथमिकता दी जाने लगी है ऐसे लोगों को पद दिया गया है.जो भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य भी नहीं है. नवगठित कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष बनाए गए दिव्यांश अग्निहोत्री पर कुछ महीनों पूर्व रामपुर चौकी में दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज हुआ है. उनकी पत्नी के द्वारा दिव्यांश अग्निहोत्री सहित उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना एवं जान से मारने योजना बनाने की शिकायत की थी, उसकी पत्नी के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग फोटो सहित अनेक प्रकार के साक्ष्य उपलब्ध है, दिव्यांश अग्निहोत्री की पत्नी निधि अग्रवाल ने भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को बधाई दी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखा उन्होंने कहा कि भारतीय युवा मोर्चा के द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को पद से सुशोभित किया गया है जिस पर अपराधिक मुकदमा और जिसने मेरे परिवार को धमकी दे रखी है कि बीजेपी में किसी भी प्रकार से पद मिलने पर वह उसे देख लेगा. ऐसे असामाजिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी में पद देना पार्टी के पदाधिकारियों को कथनी और करनी में अंतर को दिखाता है

इसी प्रकार नवगठित कार्यकारिणी में जिला प्रशिक्षण प्रमुख बनाया जाए पवन राठौर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने लिखा कि जिन जिन को भाजयुमो कोरबा मैं जगह नहीं मिली है वह झुनझुना बजाने का प्रशिक्षण उनसे प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए युवा मोर्चा के अध्यक्ष से अपने आप को पद मुक्त करने की भी अपील की.
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

नारी शक्ति, भक्ति और संस्कार का महासंगम, 3100 महिलाओं के महामंगल पाठ से अमर हुआ उत्सव

नारी शक्ति, भक्ति और संस्कार का महासंगम, 3100 महिलाओं के महामंगल पाठ से अमर हुआ उत्सव नमस्ते कोरबा :- ऊर्जा...

More Articles Like This

- Advertisement -