बुधवार को 12 से तीन बजे के बीच पूरे शहर की बिजली गुल रहेगी। ब्लैक आउट की स्थिती से निपटने का प्रशिक्षण करने के उद्देश्य से बिजली विभाग यह माॅक्ड्रील करने जा रहा है। इस माॅक्ड्रील में सीएसईबी की उत्पादन,वितरण और पारेषण तीन कंपनिया हिस्सा लेगी। अधिकारियों ने कहा है,कि यह माॅक्ड्रील जल्द भी समाप्त हो सकता है।

बरसात के दिनों में अक्सर देखने को मिलता है,कि तेज आंधी-तुफान चलने के कारण पूरे जिले की बिजली चली जाती है और उसे सुधारने में घंटो का समय लगता है,जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में ही पता चलता है,कि मुश्किल वक्त में विभाग कितना तैयार है।
कोरबा शहर में 12 से तीन बजे के बीच बिजली कंपनी ने माॅक्ड्रील करने का निर्णय लिया है। तीन घंटे के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रहेगी। इस माॅक्ड्रील में बिजली कंपनी की तीनों कंपनिया उत्पादन,वितरण और परेशाषण हिस्सा लेगी। अधिकारियों ने बताया,कि कठिन स्थिती में तीनों कंपनियों में सामंजस्य है,कि नहीं इसका आंकलन किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है,कि यह माॅक्ड्रील समय से पहजे भी समाप्त हो सकता है







