Tuesday, November 11, 2025

बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने की कोशिशों में आई तेजी, रोबोट टीम ने भी शुरू किया अपना काम, 3 से 4 घंटे में बेहतर खबर की उम्मीद

Must Read

खुले बोरवेल में बीते 45 घंटों से फंसे 12 साल के राहुल साहू को बचाने की जद्दोजहद के बीच अच्छा खबर यह है कि राहुल खुद अंदर से बाल्टी में पानी भरने में मदद कर रहा है. इसके साथ ही उसके बचाव के लिए गुजरात की रोबोट टीम स्थल पर पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर चुकी है. इन सब कार्यों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं नजर रखे हुए हैं.

राहुल को निकालने के लिए कोरबा से भाजपा पार्षद चंद्रलोक सिंह अपनी टीम और भारी-भरकम मशीनों के साथ जांजगीर जिला प्रशासन का हर संभव कोशिश कर रहे हैं

राहुल को बचाने के लिए प्रशासन की जद्दोजहद जारी है. इस बीच स्वास्थ्य अधिकारी उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कैमरे में राहुल की हलचल बीच-बीच में नजर आ रही है. लगभग 20 से 21 फीट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर खुदाई की गई है. इसके साथ ही पाइप लगाने का काम किया जा रहा है.

इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुए है. राहुल यदि रस्सी को पकड़ लेता है, तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 से 4 घंटे में राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर से आज पुन: फोन पर बात करके मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में चल रहे रेसक्यू अॉपरेशन की प्रगति और राहुल के स्वास्थ्य जानकारी ली।ग्राम पिहरीद के एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकालने चल रहा है रेसक्यू अॉपरेशन।जशपुर जिले के पत्थलगांव से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को किया वीडियो कॉल। राहुल के परिजनों से भी की बात।परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने रोबेट संचालक महेश अहीर से भी बात की। गुजरात के सूरत से आज सुबह घटना स्थल पहुंचे हैं श्री अहीर। रोबेट के माध्यम से भी बचाव की कर रहे हैं कोशिश।

#saverahulabhiyaan

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बालको क्षेत्र की समस्याओं पर भड़के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

बालको क्षेत्र की समस्याओं पर भड़के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधन पर मनमानी का आरोप नमस्ते कोरबा। वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -