
नमस्ते कोरबा :- बाल्को सेक्टर 5 के चाँदनी चौक में पार्षद निधि द्वारा भव्य पार्क एम ओपन जिम का भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यातिथि बाल्को नगर प्रसाशन प्रमुख अरुण पांडा,जिला भाजपा उपाध्यक्ष-आलोक सिंह,पार्षद-लोकेश चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष-सतेन्द्र तिवारी द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि यहाँ की जनता के द्वारा बच्चो के लिए झूले एव्म ओपन जिम की मांग की गयी थी उनके अनुरूप आज पार्षद निधि द्वारा भव्य चिल्ड्र्न पार्क जिसमे सभी प्रकार के झूले लगाए जायँगे साथ ही साथ ओपन जिम की भी स्थापना होगा,ताकि यंहा के जनता को लाभ मिल सके,,पार्षद-ने बताया कि इसमें बाल्को नगर प्रशासन एव्म बाल्को प्रंबधन का भी सहयोग है उनके सहयोग की अनुरूप ही यहाँ भव्य पार्क बनाया जा रहा है बाल्को हमेसा से ही सामाजिक,संस्कृतिक,खेलकूद एव्म अन्य गतिविधियों में हमेसा से सहयोग करता आ रहा है सभी वार्ड वासियों की तरफ से बाल्को पार्षद ने बाल्को प्रबंधन को धन्यवाद दिया,,इस कार्यकेम मे जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह जी ने इस भूमि पूजन के लिए जनता को बधाई दी,कंहा की उनको मांग आज पूरी हो गयी,,इस कार्यक्रम में बाल्को से राजेश सिंह,अरुण विश्वाल ,देवेंद्र पाठक,जितेंद यादव,अभय परिहार,सुनील सिंह,मनोज भट्ट,मोहन सिंह,कृष्णा शर्मा, थापा, उमाकान्त मिश्रा, प्रवीण सिंह,संजय,समस्त नगर वासी उपस्थित थे,,







