Wednesday, July 2, 2025

पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित गरबा डांडिया उत्सव का प्रथम पुरस्कार जीता अंजू रामानी ने

Must Read

नमस्ते कोरबा :- सार्वजनिक गरबा एवं डांडिया उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ल नगर द्वारा आयोजित गरबा डांडिया उत्सव में प्रथम पुरस्कार के रुप में इलेक्ट्रिक स्कूटी रखी गई थी जिस नवरात्रि के आखिरी दिन वार्ड क्रमांक 23 में स्थित जंगल कॉलोनी निवासी अंजू रामानी ने जीता

नवरात्रि के अंतिम दिवस इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाहत में गरबा मैदान पर भारी भीड़ उमड़ी एवं देर रात तक माता के भक्तों ने गरबा डांडिया किया नवमी के दिन डांडिया मैदान में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास महतो, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी अलीबक्स,वार्ड क्रमांक 22 के पूर्व पार्षद संतोष राय,भाजपा के युवा नेता समीर पांडे उपस्थित रहे,

विकास महतो ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी एवं गरबा डांडिया करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरबा निवासियों को दशहरा की बधाई दी

डांडिया उत्सव के दौरान विकास महतो के आगमन पर समिति के सभी सदस्यों ने उनको माता की चुनरी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया, नवरात्रि के 9 दिन के इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गरबा डांडिया में भाग लिया जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों को प्रतिभागियों में बांटा गया, अंतिम दिवस में गरबा डांडिया कर रहे 40 लोगों को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ 10 लोगों का चयन किया गया जिनका पास नंबर पर्ची बनाकर मुख्य अतिथि विकास महतो के द्वारा भीड़ के बीचो बीच जाकर छोटे बच्चों के माध्यम से निकाला गया जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार समिति के द्वारा गरबा डांडिया कर रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विकास महतो के हाथों प्रदान कराया गया, एवं बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया,

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक एवं वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने आयोजन के द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया एवं आगे भविष्य में इससे भी बेहतर आयोजन करने का कॉलोनी वासियों के सामने ऐलान किया है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -