Tuesday, November 11, 2025

*नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगे 16 लाख,कोरबा के दंपत्ति को कवर्धा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Must Read

नमस्ते कोरबा। कवर्धा जिले में लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपए की ठगी करने वाले बंटी और बबली अब पुलिस की गिरफत में हैं। कोरबा पुलिस की मदद से कवर्धा पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफतार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी दंपती द्वारा शतिराना अंदाज में कवर्धा जिले के पिपरिया में रहने वाले चार लोगो को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रूपए हड़प लिए

इसके बाद लगातार उन्हें गुमराह किया गया। तंगआकर पीड़ितों ने पिपरिया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और कोरबा में रहने वाले आरोपी बंटी और बबली को गिरफतार कर लिया।आपने बंटी और बबली फिल्म जरूर देखा होगा जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी किस तरह आसानी से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे। ठीक उसी अंदाज में एमपी नगर में रहने वाले असीम खान और उसकी पत्नी रेहाना खान ने कवर्धा जिले के पिपरिया में रहने वाले लोगों की नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर रकम की मांग की गई।

बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोग असली बंटी और बबली की बातों में आ गए और 16 लाख रूपए इनके हवाले कर दिया। रकम मिलने के बाद आरोपी दंपती गायब हो गए। आरोपियों की इस हरकत को देखते हुए पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। गुरूवार को कवर्धा पुलिस कोरबा पहुंची और आरोपी दंपती को गिरफतार कर लिया। कोरबा में भी इनके ठगी के मामले सामने आसकते है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की तफतीस की जा रही है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -