Thursday, July 31, 2025

दर्री ओव्हरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान

Must Read

नमस्ते कोरबा । मंगलवार का दिन कोरबा जिले के लिए रहा सड़क हादसों का दिन हर तरह के दावों और प्रयासों के बावजूद सडक़ दुर्घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आ सकी है। इन घटनाओं में मौत हो रही है और लोग घायल भी हो रहे हैं। दर्री ओव्हर ब्रिज के पास आज सुबह हुए हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश कई स्तर पर की जा रही है।
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे के आसपास दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमार्ग पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। जल संसाधन विभाग की कालोनी और ओव्हर ब्रिज के पास हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त रही कि बाइक को काफी क्षति पहुंची और उसे ड्राइव कर रहे युवक के प्राणपखेरू उड़ गई। जब तक आसपास के लोग और राहगीर कुछ समझने के साथ हरकत में आते, दुर्घटनाकारित करने वाला वाहन चालक यहां से भाग निकला। आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। तब तक यहां पर आसपास के लोग जुटे और मौके पर जाम लगा दिया। पुलिस की एक टीम स्थिति को संभालने में लगी हुई है तो कई टीमे अज्ञात वाहन को खोजने के लिए इधर-उधर सक्रिय है। मुख्य मार्ग के एक बड़े हिस्से में लोगों के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इसके जरिये आरोपी वाहन चालक का पता किया जा सके। दर्री पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और अगली कार्रवाई जारी रखी है।
बाइक के नंबर के आधार पर पहचान
जानकारी मिली है कि घटना स्थल पर जो बाइक मिली है, उसके पंजीकृत नंबर के जरिये मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार यह गाड़ी वीरेन्द्र भगत के नाम पर पंजीकृत बतायी जा रही है। इसी नाम का एक युवक सीएएफ का कर्मचारी है। मृतक के संबंध में वास्तविक जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। संबंधित व्यौरा हासिल करने के लिए पुलिस अपने स्तर पर जुटी है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -