
नमस्ते कोरबा : (सुमित जालान)- दमदार और ईमानदार छवि के नवपदस्थ IPS उदय किरण ने गुरुवार शाम को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया।बता दें कि कर्तव्यनिष्ठ अफसर आईपीएस उदय किरण की कार्यशैली ऐसी है कि वे पीड़ित लोगों के लिए मसीहा तो कानून को अपनी जागीर समझने वाले लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं है।
नारायणपुर,बिलासपुर,कोरबा, महासमुंद और दंतेवाड़ा की आम जनता की माने तो ये सच्चे और ईमानदार पुलिस ऑफिसर है। देश में ऐसे अनेक बड़े अधिकारी हैं जिन्होंने अत्यंत गरीबी के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखी और आगे चलकर अपने लक्ष्य को हासिल किया। ऐसे ही अधिकारियों में IPS उदय किरण का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी घर की दयनीय परिस्थिति के बीच अपने सपनों को उड़ान देने के लिए कठिन मेहनत की और आईपीएस बन कर छत्तीसगढ़ कैडर मे तैनात हुए।
*एमएससी में गोल्ड मेटलिस्ट* एसपी उदय किरण आंध्रप्रदेश के करनौल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बीएसी और एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी कर्नाटक के मैसूर यूनिवर्सिटी से की है। एमएससी में वे गोल्ड मेडिलस्ट थे। एमएससी की पढ़ाई के बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस ऑफ बेंगलुरू से कैंसर जिनॉमिक्स विषय में पीएचडी की। इसके बाद वे इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की। खास बात यह है कि उदय किरण ने बिना कोचिंग के अपने घर में ही यूपीएसी की तैयारी करते हुए ही सफलता हासिल की।
