Wednesday, July 2, 2025

कौवा कान ले गया कहावत की तर्ज पर चौकी का हुआ घेराव, मामले की हकीकत जानते ही वापस लौटे आंदोलनकारी

Must Read

नमस्ते कोरबा :- कौवा कान ले गया कहावत की तर्ज पर ढोड़ीपारा बस्ती के लोगों ने सीएसईबी चौकी का घेराव कर जमकर बवाल किया जब हकीकत की जानकारी हुई तो सभी दबे पांव वापस लौट गए मामला कोरबा के ढोड़ीपारा इलाके का है जहां बीती रात जमकर बवाल हो गया। किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। इसमें तुषार नामक युवक को काफी चोटें आई। लोगों ने इस मामले को लेकर सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत की और काफी हंगामा करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी बात रखी। जहां रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बस्ती वालों को समझाइश देते हुए कहा कि संबंधित पुलिस चौकी मामले पर उचित कार्यवाही करेगी,

दरअसल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 ढोढ़ीपारा में निक्की राठौर सहित कुछ युवकों की तुषार दास से बहस हो गई इसके कुछ देर के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट के दौरान कई चीजों का उपयोग करने पर तुषार को शरीर में काफी चोटें आई ।जबकि निक्की राठौर का कहना है कि दूसरे पक्ष में उसके सिर पर ट्यूबलाइट से हमला कियाघटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष ने सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत की और बाद में इसी स्थान पर हंगामा भी किया।

सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर इस पर संज्ञान लिया गया पीड़ित की चोट का मुलाहिजा कराने के साथ एफ आई आर दर्ज की गई। लगता है कि गलतफहमी के चक्कर में लोग शिकायत और प्रदर्शन कर रहे थे मामले की सच्चाई जानने के बाद बस्ती के सभी लोग वापस लौट गए

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -