नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र की एक बस्ती गोकुल गंज में नशेड़ीओं ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. एक युवक से पुरानी रंजिश के कारण उसके घर में यह नशेड़ी युवक घुस गए और जमकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट किया. लाठी-डंडे और धारदार हथियार से किए गए हमले में 26 वर्षीय कृष्णा यादव की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर एक लगभग एक दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.इस घटना से गोकुल गंज में भय व्याप्त है.बड़ी संख्या में लोग पुलिस से सहायता प्राप्त करने की प्रत्याशा में कोतवाली थाना भी पहुंच गए हैं,
