Thursday, July 31, 2025

*केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-महिला कांग्रेस के द्वारा*

Must Read
नमस्ते कोरबा :: कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान (outreach campaign) की शुरुआत छत्तीसगढ़ में भी हो गई है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल और मंहगाई (Petrol-diesel and inflation) के खिलाफ राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा. इसके पहले चरण में प्रदेश के सभी 307 ब्लाकों में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाए जाने का कांग्रेस ने ऐलान किया है.

इसी कड़ी में जिला महिला कांग्रेस कोरबा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य सभा सांसद व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के निर्देशानुसार आज निहारिका स्थिति कुमार पेट्रोल पंप पर महिला जिलाधक्ष कुसुम द्विवेदी एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजमती यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं थाली व ताली बजाकर केंद्र सरकार से महंगाई कम करने के गुजारिश की गईगुजारिश करते हुए कहा गया कि अगर केंद्र सरकार महंगाई कम नहीं करती है तो कांग्रेस के लोग आम जनों के साथ मिलकर सड़कों पर उतर कर जन आक्रोश के रूप में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपना चौहान,कुसुम द्विवेदी,ममता अग्रवाल सुनीता तिग्गा,राजमती यादव,शांता मंडावी,सावित्री राठौर,शालू पंडरिया, सीमा उपाध्याय,मुन्नी नायक,गीता महंत,रेशमा बेगम,शशि अग्रवाल,लक्ष्मी महंत,माधुरी ध्रुव जिला कांग्रेस कांग्रेस सेवा दल महिला कांग्रेस एनएसयूआई के सदस्य एवं अन्य आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -