Saturday, June 21, 2025

कर्मचारी संघ के नेता का वीडियो वायरल,मुख्यमंत्री और दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों को दे रहे हैं धमकी.पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

Must Read

छत्तीसगढ़ में कर्मचारी संघ HRA-DA को लेकर हड़ताल पर है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी संघ के नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बाद में मारेंगे, पहले दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को मारेंगे. इस वीडियो के बाद माहौल गर्म हो गया है. सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई,

जिसके बाद आनन-फानन में कर्मचारी संघ के नेता ने रायपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.दरअसल, अपर सत्र न्यायधीश अमित राठौर के कोर्ट ने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है. विजय झा को ये बड़ा झटका है. नेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. षडयंत्र और भड़काने, डराने धमकाने के आरोप में कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है,

बता दें कि सन्नी अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय झा और आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि कर्मचारियों को भड़का और डरा धमकाकर माहकराया जा रहा है.

इसके साथ ही सन्नी अग्रवाल ने शिकायत पत्र में कहा कि कर्मचारी संघ का नेता सरकारी कर्मचारियों को डरा धमकाकर बड़े शातिराना तरीके से षडयंत्र किया है, जिसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. विजय झा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बाद में मारेंगे, पहले जो कर्मचारी दफ्तर में काम करते नजर आएगा, उसको मारेंगे.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,690SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त पहल

कोरबा वनमंडल अंतर्गत लमरू रेंज में किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू: वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की...

More Articles Like This

- Advertisement -