नमस्ते कोरबा :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का 27 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह आंदोलन किये जाने निर्णय लिया गया है। सभी विधानसभा में सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 70 विधायको सहित सांसदों व प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कोरबा जिले के चारों विधानसभा रामपुर हेतु सांसद ज्योत्सना महंत, कोरबा हेतु राजस्व मंत्री जयसिंह सिंह अग्रवाल, कटघोरा हेतु विधायक पुरूषोत्तम कंवर एवं पाली तानाखार हेतु विधायक मोहित केरकेट्टा को जिम्मेदारी दी गई है।

कोरबा विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों की आज बैठक ली। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन से कांग्रेस संगठन द्वारा केन्द्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल युवाओं के हित में वापस लेने की मांग करेगी।जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कोरबा विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन 27 जून 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुभाष चौक निहारिका में होगी।







