Tuesday, July 1, 2025

अप्पू गार्डन में स्थित वेव्ह पूल का 07 मई से संचालित होगा

Must Read
अप्पू गार्डन में स्थित वेव्ह पूल का 07 मई से संचालित होगा

नमस्ते कोरबा  :- आखिरकार गर्मी का एक महीना बीतने के पश्चात नगर निगम के अधिकारियों को अप्पू गार्डन स्थित वेव्ह पूल का ध्यान आया और उसे अब 07 मई रविवार से वेव्ह पूल का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जहॉं पर आमजन पहुंचकर वेव्ह पूल में कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हमारे समाचार के माध्यम से हमने अप्पू गार्डन की स्थिति के बारे में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया था जिस पर संज्ञान लेते हुए 7 मई से संचालन शुरू किया जा रहा है,


सी.एस.ई.बी. चौक के समीप स्थित नगर पालिक निगम कोरबा के विवेकानंद उद्यान का वेव्ह पूल को 07 मई रविवार से संचालित कर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी निगम द्वारा कर ली गई है। सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक महिलाएं व परिवार के लिए तथा सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक केवल पुरूषों के लिए खुला रहेगा, जहॉं पर इस बढ़ती गर्मी के मौसम में लोग ठंडी व कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -