कुसमुंडा माइंस में पानी का जलजला,देखिए वायरल वीडियो
नमस्ते कोरबा : जिले में शनिवार को एक घंटे की मूसलाधार बारिश से SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की कुसमुंडा माइंस में पानी का जलजला आ गया,जिससे कोयला उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि माइंस में पानी का बहाव एक नदी की तरह हो रहा है।पिछले साल मानसून के दौरान भी खदान में पानी का सैलाब घुस जाने की वजह से एक इंजीनियर के पानी में बहने से मौत हो गई थी, हर वर्ष बारिश के दौरान हो रहे हादसे एसईसीएल के लिए निश्चित ही चिंता का विषय है,
विशेष : वायरल वीडियो की पुष्टि चैनल नहीं करता है
Read more :- कोरबा में तेज बारिश की वजह से कार पर गिरा पेड़, 2 कार क्षतिग्रस्त
शहर में हुई झमाझम बारिश से प्रेस कॉम्प्लेक्स परिसर में प्रेस के दफ्तरों में पानी भरा