देखें वीडियो में,कैसे मिट्टी के बर्तनों की बिक्री करने वाले कुम्हारो को फुटपाथ से हटाया नगर निगम ने
नमस्ते कोरबा : बुधवारी बाजार के समीप फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तनों की बिक्री करने वाले कुम्हारो को नगर निगम के द्वारा हटाया गया और उनके कुछ बर्तनों को जप्त कर लिया गया जिसका विरोध बर्तन बेच रहे कुम्हारो ने किया,
पूर्व में नगर निगम के द्वारा सीएसईबी चौक के समीप से व्यवसायियों को हटाकर बुधवारी बाजार के अंदर व्यापार करने के लिए जगह दी गई थी,और यह सभी व्यापारी बाजार के अंदर व्यवसाय के लिए अपनी दुकान लगाने के लिए तैयार हो गए, परंतु बाजार के अंदर अपेक्षाकृत व्यवसाय नहीं होने की वजह से कुछ दिनों बाद वापस सड़क के किनारे ही दुकान लगाकर अपना व्यवसाय करने लगे,
जिस पर आज नगर निगम के द्वारा कार्यवाही करते हुए व्यापारियों को वापस बाजार के अंदर जाने का आदेश दिया गया लेकिन व्यापारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि बाजार के अंदर बिक्री नहीं हो रही है इसलिए उन्होंने सड़क के किनारे दुकान लगाया है, कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में गहमागहमी की स्थिति बनी रही,नगर निगम की कार्यवाही प्रशंसा के काबिल है परंतु एक सवाल यह भी होता है कि कार्यवाही केवल गरीब और बेसहारा पर ही क्यों, अधिकारियों को नगर निगम के द्वारा निर्मित दुकानों पर हो रहे अतिक्रमण नजर नहीं आ रहे या जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, आखिर इन पर कब होगी कार्यवाही??