राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 33 में निर्माणाधीन सभाभवन परिसर में विकास कार्य का किया भूमिपूजन
नमस्ते कोरबा :- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में निर्माणाधीन वातानुकुलित सभाभवन परिसर जिसका निर्माण माननीय राजस्व मंत्री द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से पूर्व में आबंटित राशि रुपये 5 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। इस वातानुकूलित सभा भवन परिसर में ही 51.19 लाख रूपये की लागत से पहुंच मार्ग, बाउण्ड्रीवाल आदि विकास कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्यामसुन्दर सोनी, मेयर इन काउसिंल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चूंकि साकेत भवन में जगह की कमी के कारण एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदों को बैठकर जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने हेतु उपयुक्त महौल न मिल पाने के कारण मेरे मन में प्रारंभ से ही बडे़ प्रांगण के रूप में इस प्रकार के भवन की आकांक्षा रही, जिसकी पूर्ति हेतु मेरे द्वारा वातानुकूलित सभा भवन बनाने हेतु अपने मद से 05 करोड़ रूपये की राशि पूर्व में आबंटित की जा चुकी है तथा वर्तमान में विकास कार्य हेतु भी 51.19 लाख रूपये का आज भूमिपूजन किया जा रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि जून महीने तक इस भवन का निर्माण पूर्ण होकर इसमें आगे आयोजित होने वाली सभाएं आयोजित की जा सके।