Tuesday, August 19, 2025

चोरी के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया अचानक हमला,हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते 5 घंटे बाद बेसुध हालत में मिले

Must Read

चोरी के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया अचानक हमला,हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते 5 घंटे बाद बेसुध हालत में मिले

नमस्ते कोरबा : चोरी के एक मामले की जांच करने बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र और अनिल पोर्ते घायल हो गए। हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते लापता हो गया था, जिसे करीब 5 घंटे बाद नाले के पास बेसुध हालत में बरामद किया गया।

हमले के दौरान बचाव के लिए आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग गया था। काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चल सका, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पुलिस बल के साथ रवाना हुए।

लगातार सर्च अभियान चलाने के बाद आखिरकार लापता आरक्षक अनिल पोर्ते को जंगल के पास एक नाले के किनारे बेसुध हालत में पाया गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरक्षक के मिलने की पुष्टि की है। हमले के मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more :- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष पद के लिए विनोद अग्रवाल आज भरेंगे नामांकन,कहां कोरबा में भय मुक्त व्यापार और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -