कोरबा में मासूमों से आंगनबाड़ी में बर्तन धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
नमस्ते कोरबा :- जिले के वनांचल क्षेत्र से प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्राम बनखेता स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मासूम बच्चों को पढ़ाई-लिखाई और पोषण की जगह बर्तन धोते और सफाई करते देखा गया।
हैरानी की बात यह है कि यह सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौजूदगी में ही हुआ। जबकि कलेक्टर अजीत वसंत बार-बार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि बच्चों से किसी भी प्रकार का काम न कराया जाए, उन्हें केवल पढ़ाई और पोषण पर केंद्रित किया जाए। लेकिन हकीकत तस्वीरों में कुछ और ही बयां कर रही है। इस मामले में जब आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा।
यह तस्वीरें न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता की पोल खोल रही हैं। अब सवाल यह है कि अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद जमीनी हकीकत क्यों नहीं बदल रही? आखिर मासूम बच्चों से मजदूरी कराने वालों पर कार्रवाई कब होगी?
Read more :- बिजली,सड़क और शिक्षा पर मुखर हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया







