Thursday, November 21, 2024

*वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा

Must Read

*वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा

*कोंडागांव,| जिले के प्रवास पर पहली बार आए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जिला कोंडागांव लखनलाल देवांगन ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास हेतु सभी विभागों के अधिकारी समन्वित दायित्व निभाएं। जिले के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत व्यवस्था, कृषि, खनिज, वन और शहरी विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।

*एनएच 30 में स्थित केशकाल घाट सड़क को तत्काल सुधार करने दिए निर्देश*

प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और विशेष रूप से केशकाल घाट की स्थिति का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि केशकाल घाट सड़क के मरम्मत को सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल प्रदाय योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित करें और उनका प्राथमिकता से समाधान करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आम नागरिकों को जल प्रदाय योजना से नियमित तौर पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रगतिरत योजनाओं को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

*जिले के समग्र विकास में निभाएं समन्वित भूमिका- प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन

प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने जिले की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसानों और अन्य नागरिकों को बिना किसी बाधा के नियमित रूप से बिजली मिलती रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और शेष आवासों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तकनीकी मापदंडों के अनुरूप सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं विधायक कोंडागांव सुश्री लता उसेण्डी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूर्ण किये जाने कहा। इस दौरान विधायक केशकाल श्री नीलकंठ टेकाम ने नगरीय निकायों के अंतर्गत स्थापित सोलर लाइटों की मरम्मत पर जोर दिया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बैठक में जिले के विकास कार्यों एवं जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी देते बताया कि जिले के कोंडागांव ब्लॉक के 77 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत सफलतापूर्वक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। मिशन के तहत जिले में 1,26,713 नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है,जिसमें से अब तक 98,427 कनेक्शन पूरे किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 15,994 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 11,523 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

बैठक के दौरान खनिज न्यास निधि के कार्यों सहित एक पेड़ मां के नाम, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के परिसीमन और शहरी आवास के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,430SubscribersSubscribe
Latest News

धारदार चट्टान, ले सकती हैं जान.. इसलिए रहें सावधान,असावधानी से हो सकता है हादसा,देवपहरी, परसखोला,केंदई, फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में जरूरी है एहतियात बरतना

धारदार चट्टान, ले सकती हैं जान.. इसलिए रहें सावधान,असावधानी से हो सकता है हादसा,देवपहरी, परसखोला,केंदई, फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में...

More Articles Like This

- Advertisement -