20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार
नमस्ते कोरबा : जिले के ट्रक मालिक अब आंदोलन की राह पर हैं,20 अगस्त से ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मंगलवार को ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में ट्रक संचालन का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रकों के पार्ट्स, टायर-ट्यूब, डीजल और अन्य जरूरी सामग्रियों की कीमतें 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। इसके बावजूद परिवहन भाड़ा जस का तस है। इस कारण ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ट्रक मालिकों का कहना है कि कई बार स्थानीय उद्योगों से भाड़ा वृद्धि की मांग रखी गई, लेकिन अब तक उस पर कोई पहल नहीं हुई। उद्योगों की चुप्पी ने ट्रक मालिकों को मजबूर कर दिया है कि वे घाटे में वाहन न चलाकर हड़ताल का सहारा लें।
ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, हड़ताल जारी रहेगी। समिति ने प्रशासन और उद्योग प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते कोई समाधान नहीं निकला तो इसका सीधा असर कोरबा जिले के उद्योगों और खनिज परिवहन पर पड़ेगा।
हड़ताल के चलते कोरबा जिले में कोयला, खनिज और अन्य औद्योगिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। यह स्थिति उद्योगों के उत्पादन से लेकर आम जनजीवन तक असर डाल सकती है।
Read more :- भाजपा नेता विकास महतो का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, पूरे कोरबा जिले में दिखा जश्न का माहौल