Sunday, December 28, 2025

त्योहारों की रौनक में न बिगड़े शहर की धड़कन  कोरबा प्रशासन ने संभाली बाजार की कमान

Must Read

त्योहारों की रौनक में न बिगड़े शहर की धड़कन  कोरबा प्रशासन ने संभाली बाजार की कमान

नमस्ते कोरबा :- दीपावली और अन्य त्योहारी आयोजनों के मद्देनज़र शहर की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कोरबा नगर निगम प्रशासन, पुलिस विभाग और यातायात टीम संयुक्त रूप से लगातार बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है। मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के चलते टीम ने व्यापारियों को दुकान के बाहर सड़क पर सामान न रखने की सख्त हिदायत दी है।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर तक सामान रखे जाने की शिकायतें मिली थीं। ऐसे मामलों में संबंधित व्यापारियों को समझाइश देकर सामान हटवाया गया, जबकि कुछ पर कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था निश्चित की गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आयुक्त ने यह भी बताया कि फूल-माला, पूजन सामग्री एवं अन्य त्योहारी सामान बेचने वालों के लिए निर्धारित स्थान तय किए गए हैं, जहां वे अपना व्यापार संचालित कर सकेंगे। निगम की टीम नियमित रूप से यह सुनिश्चित करेगी कि व्यापारी अपने सामान को निर्धारित स्थल पर ही बेचें जिससे बाजारों में अव्यवस्था की स्थिति न बने।

आयुक्त पांडे ने शहरवासियों से अपील की है कि खरीदारी करते समय अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, ताकि यातायात प्रभावित न हो और आमजन त्योहारी उमंग का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकें।

त्योहारों के अवसर पर नगर निगम प्रशासन ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है ताकि कोरबा शहर का माहौल उत्सवपूर्ण और व्यवस्थित बना रहे।

Read more :- कोरबा के जंगल में दिखा विदेशी परिंदा ‘जंगली टर्की’ बन गया गांव का आकर्षण!

कटघोरा को नया जिला बनाने की मांग फिर हुई तेज़, राज्योत्सव पर घोषणा की उम्मीद

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -