Thursday, March 13, 2025

बाघ ने किया मवेशी का शिकार,इधर तालाब से निकला मगरमच्छ

Must Read

बाघ ने किया मवेशी का शिकार,इधर तालाब से निकला मगरमच्छ

कोरबा-पाली। कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमण्डल के जंगल से आकर पसान और चैतमा के जंगल के बीच विचरण कर रहे बाघ ने नींद उड़ा रखी है।
ग्रामीणों को अलर्ट करने के साथ ही बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शनिवार रात इस बाघ ने जंगल के भीतर किसी क्षेत्र में एक मवेशी का शिकार किया जिसकी तस्वीर वन विभाग के कैमरे में कैद हुई है।
इस बाघ का मूवमेंट मरवाही ,पसान, पाली, चैतमा वन परिक्षेत्र के बीच बस्ती और रतखंडी ग्राम के आसपास लोकेशन बताता रहा है। रात में इसने एक मवेशी का शिकार भी किया है।

मरवाही वन परिक्षेत्र से कटघोरा वन मण्डल के बीच लगातार मूवमेंट हो रहा है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी अपुष्ट तौर पर सामने आया है।


उधर दूसरी तरफ कल शनिवार रात 9 बजे ग्राम शिवपुर में तालाब से निकलकर सड़क के किनारे मगरमच्छ को ग्रामवासियों के द्वारा पकड़ा गया।
मगरमच्छ को बांधकर रखा गया ताकि भागने न पाए। इस मगरमच्छ को आज सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम को सौंपा गया। वन कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर खारंग जलाशय खूंटाघाट रतनपुर में सुरक्षित छोड़ा गया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

*बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान*

*बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This

- Advertisement -