कोरबा में माइनिंग इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरों का धावा, लाखों के जेवर सहित नगदी की चोरी
नमस्ते कोरबा :- खनिज विभाग में पदस्थ एक माइनिंग इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया है. इंस्पेक्टर दिवाली मनाने के लिए अपने गृह ग्राम गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके सरकारी आवास में हाथ साफ कर दिया. सूचना है कि मकान से सोने, चांदी के लाखों की कीमत वाले जेवर के साथ नगदी की चोरी हुई है. पीड़ित इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है,
जिले के खनिज विभाग में पदस्थ खिलावन कुलार्य दिवाली मनाने के लिए अपने गृह ग्राम डौंडीलोहारा गए हुए थे. वह 19 अक्टूबर से ही छुट्टी में थे और उन्हें 21 अक्टूबर को यह जानकारी मिली उनके आवास में चोरी हुई है. माइनिंग इंस्पेक्टर का आवास सिविल लाइन थाना इलाके के रामपुर में है. यहां के सरकारी आवास में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. सूने मकान का फायदा उठाकर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
शिकायत के मुताबिक, खिलावन के आवास से सोने-चांदी के जेवरात समेत कैश भी चोरी हुआ है. दरवाजे का लॉक तोड़कर चोर मकान में दाखिल हुए थे. पूरे घर का सामान अस्त व्यस्त दिखा. कहा जा रहा है कि, चोरों ने सिर्फ कीमती सामान पर ही हाथ साफ किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Read more :- कोरबा नगर निगम के बैनरों पर मुस्कुराहट है, पर शहर की सड़कों पर दर्द, क्या यही विकास का नया चेहरा है?







