Monday, August 18, 2025

कोरबा के ग्राम पटियापाली का तालाब,ग्रामीणों की मान्यता है कि तालाब के पानी में नहाने से बीमारियां होती है दूर

Must Read

कोरबा के ग्राम पटियापाली का तालाब,ग्रामीणों की मान्यता है कि तालाब के पानी में नहाने से बीमारियां होती है दूर

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के पटियापाली गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के एक पुराने तालाब को सहेज कर रखा है यह तालाब न केवल जल का स्रोत है बल्कि ग्रामीणों की अटूट आस्था का केंद्र भी है,

ग्रामीण इसे ‘तरिया देवी’ के नाम से पुकारते हैं और मानते हैं कि इसमें सात देवियों का वास है मान्यता है कि इस तालाब का पानी गंगा के समान पवित्र है,और इसमें औषधीय गुण मौजूद हैं,ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में स्नान करने से त्वचा रोग और कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती हैं,

यह तालाब लगभग 100 से 120 साल पुराना है,और इसे ‘बड़ा तालाब’ के नाम से जाना जाता है, पुराने समय में यह तालाब आसपास के कई गांवों के लिए ना सिर्फ निस्तारी बल्कि पीने के पानी का भी एकमात्र स्रोत था,

स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब का पानी किसी औषधि से कम नहीं था इसमें नहाने से त्वचा संबंधी रोग गायब हो जाते थे और पीने से कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती थीं,इस तालाब का चमत्कार आज भी कायम है लोग बताते हैं कि तालाब के पानी को बोतल में डालकर कई सालों तक रखने पर भी इसकी मिठास कम नहीं होती,

हालांकि अब घर-घर नल और बोर स्थापित होने की वजह से पहले की तरह इस बड़े तालाब का इस्तेमाल नहीं होता लेकिन आज भी जब कोई बीमार होता है तो उसे इस चमत्कारिक तालाब का पानी पिलाया जाता है, और लोगों का मानना है कि इससे वह व्यक्ति ठीक हो जाता है.यही कारण है कि पुरानी और नई पीढ़ी दोनों ही इस तालाब को पूजते हैं और इसका सम्मान करते है,

इस तालाब के प्रति ग्रामीणों की अटूट आस्था और इसे सहेजने के प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि पारंपरिक ज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से हम न केवल अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं, बल्कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन भी जी सकते हैं. यह तालाब आज भी कोरबा जिले के लोगों के लिए आस्था और उम्मीद का प्रतीक बना हुआ है,

Read more:- एक मां की गुहार सुन लो सरकार,पांच माह से बेटी लापता,बेटी की तलाश में मां भटक रही है दर,दर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -