Tuesday, August 19, 2025

नगर निगम के प्रयासों से बदल रही कोरबा की तस्वीर,स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हेतु आप भी करें नगर निगम का सहयोग

Must Read

नगर निगम के प्रयासों से बदल रही कोरबा की तस्वीर,स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हेतु आप भी करें नगर निगम का सहयोग

नमस्ते कोरबा :- स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर को सुंदर बनाने के लिए कोरबा नगर निगम सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इस प्रयास में सड़क किनारे आकर्षक पेंटिंग बनाने से लेकर खाली जगहों को हरे-भरे उद्यानों में बदलने जैसे कई कार्य शामिल हैं.

नगर निगम शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को विशेष रूप से सजाने पर ध्यान दे रहा इन स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों और आगंतुकों पर सकारात्मक प्रभाव डालना है. निगम का मानना है कि एक सुंदर शहर न केवल रहने के लिए बेहतर होता है, बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देता है और शहर की छवि को सुधारता है.

शहर में घूमते हुए, कोई भी सड़क के किनारे बनी सुंदर पेंटिंग्स देख सकता है. ये पेंटिंग न केवल शहर को रंगीन बनाती हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति और विरासत को भी दर्शाती हैं. इसके अलावा, खाली पड़ी जमीनों को सुंदर उद्यानों में बदल दिया गया है, जो शहर के निवासियों को ताजी हवा और सुकून का एहसास कराते हैं. इन उद्यानों में विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे लगाए गए हैं, जो शहर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई की दिशा में पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें, त्रुटिरहित स्वच्छता कार्यो पर फोकस रखें, वहीं दूसरी ओर स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न बिन्दुओं हेतु निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने कोरबा शहर को उच्चतम रैंकिंग का सम्मान दिलाना हम सभी का सामुहिक दायित्व है। इस दिशा में हम सबको मिलकर अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। कोरबा कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के द्वारा कोरबा शहर के अपने नागरिकों से अपील करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने, गंदगी न करने, कोरबा को स्वच्छ, सुंदर, निर्मल रखने का आग्रह किया है।

उन्होंने कोरबा की जनता से कहा कि वे साफ-सफाई कार्यो एवं शहर को साफ-सुथरा रखने में नगर निगम के सफाई मित्रों को अपना सहयोग देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैकिंग में अपने कोरबा शहर को उच्चतम रैकिंग का सम्मान दिलाएं।

Read more:- कोरबा के ग्रामीण अंचलो मे जमकर हुई बारिश,ओले गिरने से कोरबा के आसपास गांवों में शिमला जैसा नजारा,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -