कटघोरा नगर पालिका की जनता अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के मूड में,वार्ड क्रमांक 4 रंग गया भगवा रंग में, भाजपा पार्षद प्रत्याशी का धुआंधार प्रचार.. मिल रहा भारी समर्थन.
नमस्ते कोरबा (वासु अग्रवाल) : नगरीय निकाय चुनाव 2025 का चुनाव प्रचार प्रसार अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. मतदान पूर्व जनसमर्थन के लिए भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है। वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी राजू दास दीवान को लोगों का एक तरफा समर्थन मिल रहा है,और कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशी इस समर्थन से सकते में आ गए हैं, और उन्हें अपनी जमानत बचना मुश्किल दिख रहा है,
आपको बता दो की भाजपा प्रत्याशी को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है और उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजू दीवान के पक्ष में अनेक सभा लेकर माहौल बनाया गया,
चुनावी प्रचार में राजू दास दीवान ने कहा कि कटघोरा की जनता ने विधानसभा,लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है डबल इंजन की सरकार के चलने से ही मात्र एक वर्ष में करोड़ो रूपये के विकास कार्य हुए ।
आने वाले पालिका चुनाव में जनता ट्रिपल ईंजन की नगर सरकार लाने वाली है कटघोरा नगर पालिका में बीते 10 वर्षो में जितना विकास हुआ उनसे कही अधिक विकास अगले 5 वर्षो में होने वाला है । पालिका चुनाव के उपरांत आवसीय पट्टा एवं आवास विहीन लोगो को पक्का मकान देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार करने जा रही है ।
दिब्य और भव्य कटघोरा बनाने एवं कटघोरा का सबसे स्वच्छ तथा सुंदर वार्ड क्रमांक 4 बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद माँगने हम घर घर जा रहे है कटघोरा एवं हमारे वार्ड की जनता बहुत संवेदनशील और जागरूक है वे निश्चित तौर पर कटघोरा को विकास देने वाली सरकार चुनेगी ।
एवं वार्ड में भाजपा का पार्षद चुनकर वार्ड को कटघोरा नगर पालिका का सबसे बेहतरीन वार्ड बनाने में सहयोग देगी, उन्होंने सभी वार्ड वासियों से निवेदन किया है कि 11 फरवरी को मतदान करते समय अपना तथा बच्चों का भविष्य एवं वार्ड की भव्यता को नजर में रखकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें,
Read more :- नारी शक्ति उतरी मैदान में,वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर से निर्दलीय प्रत्याशी करमजीत भारद्वाज को जीताने का लिया संकल्प