दंतेल हाथी का कहर: तौलीपाली और कुदमुरा में तीन घरों को किया तहस-नहस, बाल-बाल बचा परिवार
नमस्ते कोरबा :- जिले के पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तौलीपाली और कुदमुरा में मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे एक दंतेल हाथी ने भारी तांडव मचाया। पहले तौलीपाली की बस्ती में घुसे इस हाथी ने बालक राम राठिया के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखा 1 बोरी धान और 1 कट्टी प्याज को भी नुकसान पहुंचाया गया। हाथी धान की एक बोरी को सूंड में उठाकर दूर तक ले गया और बिखेरते हुए खा गया।
इसके बाद यह हाथी कुदमुरा गांव की ओर बढ़ा, जहां पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के मकानों को भी पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। दोनों घरों में रखे करीब दो से तीन बोरी धान को भी हाथी ने खराब कर दिया।
गांव के लोगों ने बताया कि घटना के समय बिजली गुल थी, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ था। इसी अंधेरे का फायदा उठाकर हाथी सीधे बस्ती के बीचों-बीच पहुंच गया और तांडव मचाने लगा। बालक राम राठिया ने बताया, “हाथी ने अचानक घर पर हमला कर दिया। सौभाग्य से जान बच गई, पर भारी नुकसान हुआ है।”
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र और उचित मुआवजा दिया जाए। बालक राम राठिया ने विभाग से आर्थिक सहायता की मांग की है। अब देखना होगा कि विभाग इस दिशा में कितनी त्वरित कार्रवाई करता है।
गांव में अब भी डर और अफरा-तफरी का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से हाथी को जल्द जंगल की ओर खदेड़ने और गांव की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Read more :- चोटिया चौक पर LIVE मौत: रॉन्ग साइड से आई माजदा ने बाइक सवार को रौंदा
डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने चिकित्सा सेवा के 50 साल पूरे किए,स्टाफ ने किया सम्मान







