उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन
नमस्ते कोरबा : कोरबा में शुक्रवार को चैती छठ पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। डेंगू नाला सहित अन्य घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। व्रतधारियों ने 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखा। चार दिवसीय पर्व में पहले दिन ‘नहाय खाय’, दूसरे दिन ‘खरना’, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
महिलाओं ने पारंपरिक साड़ी पहनकर पूजा की थाली सजाई। थाली में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, दीप और दूध रखा गया। पुरुष व्रतियों ने पीले वस्त्र धारण कर पूजा-अर्चना की। साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।
Read more :- कचरे के बीच कैसे पढ़ेंगे सफाई का पाठ ? पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने बना डंपिंग यार्ड