कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप,दो गुटों के बीच हुए गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या,घटना के बाद पाली नगर में भारी तनाव,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद
नमस्ते कोरबा : जिले के पाली विकासखंड के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चल रही कोयला वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुए इस गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एमटीसी कंपनी ग्रुप और दूसरे गुट के लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान रोहित जायसवाल को चाकू मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए
इस घटना के बाद पाली नगर में भारी तनाव है। लोगों में रोष और भय का माहौल है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है, और संदिग्धों की तलाश जारी है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस बीच घटना दिनांक को थानेदार विनोद सिंह थाने से नदारत रहे । ड्यूटी में बरती गई लापरवाही को ध्यान में रखते हुए एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने एसआई विनोद सिंह को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। अब दर्री थाना संभाल रहे राजेश तिवारी को पाली का थानेदार बनाया है। वही दर्री थाना का प्रभार निरीक्षक ललित चन्द्रा को दिया है।
एसपी ने की अपील….
पुलिस अधीक्षक ने पाली के प्रमुख गणमान्यजनों व नगरजनों से इस बात की अपील की है कि पुलिस इस घटनाक्रम के आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है। घटना दुःखद है किंतु लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखते हुए पुलिस की जांच में सहयोग प्रदान करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
Read more:- कोरबा तैयार है छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा के लिए