Tuesday, October 14, 2025

कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले के एक मकान में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली

Must Read

कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले के एक मकान में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली

नमस्ते कोरबा : जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले के एक मकान में वहां के निवासी युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश करीब 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के अंतर्गत आने वाले दुरपा रोड इंदिरा नगर मोहल्ला के निवासी अजय राजपूत उर्फ पप्पू उम्र लगभग 25 वर्ष जो कि एक टेंट हाउस में काम किया करता था, लेकिन पिछले 6-7 दिन से कम पर नहीं गया था उसकी लाश शनिवार को उसके घर में मिली।

मृतक की बुआ के बेटे प्रकाश राजपूत ने आसपास के लोगों से जानकारी मिलने और घर से बदबू आने की खबर मिलने पर कोतवाली जाकर सूचना दी थी। शनिवार रात को पुलिस ने आकर ताला बंद कर दिया था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम मृतक अजय का भाई अक्षय राजपूत किसी काम के सिलसिले में रायपुर जाने के लिए घर से निकल गया था और रात के वक्त अजय घर लौटा था, इसके बाद से वह किसी को नजर नहीं आया। उसके घर का मुख्य दरवाजा ओढ़ाया हुआ हालत में था, ना तो बाहर से और ना ही अंदर से बंद था।

शनिवार को ज्यादा ही बदबू आने पर कुछ लोगों ने दरवाजे से झांक कर देखा तो भीतर वह मृत हालत में नजर आया। इसके बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। अजय राजपूत की मौत किन हालातो व किस कारण से हुई है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही पता चलेगा।

Read more :- कुसमुंडा में 8 साल के बच्चे की मौत:परिजनों ने पुलिस कार्यवाही में देरी को लेकर किया विरोध

चोरी के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया अचानक हमला,हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते 5 घंटे बाद बेसुध हालत में मिले

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..   नमस्ते कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक...

More Articles Like This

- Advertisement -