कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट हफ्तों से बंद,शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत,हालिया लूटपाट से दहशत
नमस्ते कोरबा : वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर और 26 पं. रविशंकर शुक्ला नगर की सड़कों पर इन दिनों घोर अंधेरा छाया हुआ है। मुख्य मार्गों में लगी स्ट्रीट लाइटें कई दिनों से बंद हैं, जिसकी शिकायतें बार-बार नगर निगम को करने के बावजूद अब तक समाधान नहीं किया गया है।
रात के समय क्षेत्र में अंधकार इतना गहरा हो जाता है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक दिन पहले हुई लूटपाट की वारदात ने कॉलोनीवासियों की चिंता और बढ़ा दी है। बताया गया है कि दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर लूटपाट की जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम हर साल टैक्स में इजाफा तो कर देता है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं देता। सड़कें अंधेरे में डूबी रहती हैं जिससे दुर्घटनाओं और अपराधों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा भी परेशानी का कारण बना हुआ है।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लाइटें चालू नहीं की गईं तो वे निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। लोगों ने मांग की है कि संबंधित वार्डों की स्ट्रीट लाइटें तत्काल दुरुस्त की जाएं और क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि किसी अनहोनी की आशंका टाली जा सके।
Read more :- गौ माता चौक से उरगा तक जर्जर सड़क,सिस्टम की अनदेखी ने लोगों का जीना किया दुश्वार
करवा चौथ का चांद,कोरबा की छतों से झलकता प्रेम और विश्वास