Thursday, July 17, 2025

कलेक्टर को मुझे निर्देश देने का अधिकार नहीं,मैं न उनका कर्मचारी और न ही मातहत अधिकारी :- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

Must Read

कलेक्टर को मुझे निर्देश देने का अधिकार नहीं,मैं न उनका कर्मचारी और न ही मातहत अधिकारी :-पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

नमस्ते कोरबा :- पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने टीपी नगर स्थित अपने कार्यालय में आज प्रेसवार्ता ली और कलेक्टर के नोटिस के संबंध में मीडिया से रूबरू हुए। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ननकीराम कंवर हमारे जिले के ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे वरिष्ठतम आदिवासी नेता हैं, जो मध्यप्रदेश के समय से ही केबिनेट मंत्री रहे हैं। वे अटल बिहारी बाजपाई जी – लालकृष्ण आडवाणी के समय से ही राजनीति करते आ रहे हैं और जनसेवक के रूप में उनकी छवि है। जब राज्यपाल के बगल में कलेक्टर बैठे हैं और ननकीराम कंवर सामने खड़े हैं, यह फोटो मुझे प्राप्त हुई और फोटो देखकर मैं हैरान हो गया और मुझे पीड़ा हुई।

एक आदिवासी नेता का अपमान जिला सहन नहीं कर पाएगा

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि एक जनसेवक को कलेक्टर निर्देश नहीं दे सकता। यदि उनके द्वारा अपील की जाती,तो फेसबुक से उक्त फोटो हटाने के बारे में एक बार सोचता,लेकिन अब यह फोटो डिलीट नहीं होगी। एक आदिवासी नेता का अपमान जिला सहन नहीं कर पाएगा।

फोटो जारी करने वाले पर पहले संज्ञान ले कलेक्टर

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ननकीराम कंवर और उनके साथ गए आदमी का मोबाईल राज्यपाल से मिलने से पहले ही सुरक्षा अधिकारियों ने कमरे के बाहर रखवा दिया था, ऐसे में इस तरह की फोटो बाहर कैसे आई और मीडिया में यह फोटो पहले कैसे छपी, इस पर पहले कलेक्टर संज्ञान ले। उक्त फोटो मुझे किसी अखबार से ही मिली, तब मैं रायपुर में ही था।

कलेक्टर पहले ननकीराम का बयान सुन लें

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा कहा गया कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए ननकीराम कंवर का अभिवादन किया गया, इसकी पुष्टि खुद कलेक्टर करें और सार्वजनिक करें। मुझे नोटिस जारी करने से पहले कलेक्टर स्वयं ननकीराम कंवर के बयान का अवलोकन करें और उसके बाद मुझे नोटिस देते, तो अच्छा होता। ननकीराम कंवर का बयान और वीडियो वायरल हो रहा है, उनके बयान का अवलोकन करें और स्वयं तय करें कि उनका अभिवादन किया गया कि वे अपमानित हुए।

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर के नोटिस का जवाब दिया जाएगा। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मीडिया में कलेक्टर का नोटिस पहले प्रकाशित हो गया, जबकि उक्त नोटिस मुझे अखबारों में समाचार प्रकाशित होने के बाद शाम को प्राप्त हुआ। मैंने रायपुर प्रवास के दौरान इस तरह के नोटिस के बारे में जाना, जब मीडिया का फोन आया और दूसरे दिन सुबह अखबारों में देखा।

विधानसभा परिसर में गूंजा कोरबा कलेक्टर का निर्देश,नेता प्रतिपक्ष ने कहा की कलेक्टर को वापस लेना चाहिए नोटिस 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी किए गए नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है की ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ था उस पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है । कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए,

Read more :- माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत

वर्ल्ड स्नेक डे 2025: अविनाश ने ढाई लाख सांपों को बचाया, छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति जिन्होंने किया विश्व के सबसे बड़े विषधर का रेस्क्यू; बचपन की कहानी सुन शहम जाएंगे आप!

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत नमस्ते कोरबा : कोरबा के माँ सर्वमंगला देवी...

More Articles Like This

- Advertisement -