कुशवाहा समाज कोरबा में धूमधाम से मनाया तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती
नमस्ते कोरबा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुशवाहा समाज जिला कोरबा के द्वारा बालको सेक्टर 1 में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. बालको सेक्टर 1 स्थित राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के निवास पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. समाज के संरक्षक केदार मंडल जी के द्वारा विधि विधान से भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई. आरती कर खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व महापौर एवं कुशवाहा समाज जिला कोरबा के अध्यक्ष श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा भगवान बुद्ध को नमन करते हुए उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि भगवान बुद्ध ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करने पर जोर दिया एवं प्राणियों में आपस में प्रेम भाव रखने पर बल दिया।
समाज के संरक्षक की आर. एस. सिंहा जी के द्वारा भगवान बुद्ध के संदेश के बारे में विस्तार से बताया गया। समाज के संरक्षक श्री अनोखेलाल वर्मा जी के द्वारा बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि यो संघम शरणम गच्छामि के भगवान बुद्ध के सूक्ति को विस्तार से उपस्थित सदस्यों को बताया गया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के साथ, संरक्षक श्री आर. एस. सिंहा, संरक्षक श्री अनोखे लाल वर्मा, संरक्षक के श्री केदार मंडल, संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अमेरिका मेहता, बी. एन. सिंह ओमप्रकाश सिंह, प्रताप सिंह, अजय प्रसाद, उदय प्रसाद, अंचु प्रसाद, धनंजय सिंह, सुजीत मेहता, दिनेश सिंह, जयंत सिंह, विजय प्रसाद, वशिष्ठ सिंह, अजय कुमार सहित भारी मात्रा में महिला मंडल के भी सदस्य उपस्थित थे।
Read more :- *बालको ने जिला प्रशासन के सहयोग से किया मॉक ड्रिल का आयोजन*