सुभाष चौक में टैंकर ने कार को ठोका,बाल बाल बची पिता-पुत्री की जान,दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
नमस्ते कोरबा : शहर के निहारिका क्षेत्र के व्यस्त सुभाष चौक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टैंकर चालक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया,सौभाग्य यह रहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई,
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर ऑफीसर कॉलोनी निवासी तनवीर अहमद खान अपनी कार में सवार होकर अपनी पुत्री को कोसाबाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर में छोड़ने जा रहे थे।
इसी बीच निहारिका के सुभाष चौक में एक टैंकर चालक (वाहन क्र. CG07 CE 6836) ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को ठोकर मार दी। टैंकर की ठोकर से कार का बाँया हिस्सा पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य यह रहा कि हादसे में कार सवार पिता पुत्री दोनों को हल्की चोट पहुँची और कोई जनहानी नही हुई।
वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना के समय सुभाष चौक में लगी ट्रैफिक लाइट बंद थी। कार चालक ने कोसाबाड़ी की ओर जाने हेतु सुभाष चौक से टर्न लिया ही था कि निहारिका की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार को ठोकर मार दी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें टैंकर चालक की गलती स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
लोगों ने बताया की निहारिका क्षेत्र का मुख्य चौक होने के बाद भी आए दिन यहां ट्रैफिक लाइट बंद रहती है जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, परंतु यातायात विभाग व प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देता।
Read more :- प्रसूता अंजली सिंह को इंसाफ दिलाने 28 जून को होगा रिस्दी स्थित श्वेता नर्सिंग होम के सामने चक्का जाम और पुतला दहन